कप्तान MS Dhoni और CSK के अन्य खिलाड़ी चेन्नई के लिए हुए रवाना , UAE में जाने से पहले करेंगे अभ्यास।

(Photo| Twitter/ @ImRaina)


IPL 2020

CSK के कप्तान और कुछ साथी के साथ शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात में आयोजन IPL से पहले प्रशिक्षण शिविर के लिए पहुंचे चेन्नई।

कप्तान धोनी के अलावा एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में शनिवार से प्रारंभ होने वाली हफ्ता भर का शिविर के लिए उपस्थित हुए चेन्नई सुपर किंग के खिलाड़ी सुरेश रैना, दीपक चाहर, पीयूष चावला तथा केदार जाधव

आपको बता दें CSK टीम में 16 भारतीय खिलाड़ियों में से 13 या 14 खिलाड़ी इस प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया।


हालांकि यह खिलाड़ी कोविड-19 से गुजरने के बाद यहां तक पहुंच रहे हैं। इसीलिए खिलाड़ियों का अगला प्रशिक्षण 21 अगस्त को UAE रवाना होने से 72 घंटे पहले होगा। जोकि चेन्नई सुपर किंग के अधिकारी ने पीटीआई को बताया।



आपको बता दें, IPL में 3 बार विजेता रह चुके चैंपियन टीम CSK ने अपने सोशल मीडिया पर कप्तान धोनी और खिलाड़ियों के चेन्नई पहुंचने की तस्वीर साझा किया।

हालांकि धोनी ने पिछले साल जुलाई में एक दिवसीय विश्वकप भारत के सेमी फाइनल से बाहर होने के बाद से नहीं खेला है, चुकी उसका वापस से इस साल के IPL में हुई ।

ऑलराउंडर रविद्र जडेजा को छोड़कर चेन्नई सुपर किंग के सभी खिलाड़ियों इस प्रशिक्षण शिविर में पहुंचने की उम्मीद है, चेन्नई सुपर किंग के एक अधिकारी ने कहा जडेजा व्यक्तिगत कारण से इस प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित नहीं है। पर टूर्नामेंट स्थल जाने से पहले टीम में शामिल हो जाएंगे।


(Photo| Twitter/ @ChennaiIPL)

अधिकारी ने यह भी कहा, सभी खिलाड़ियों को यहां से दो प्रशिक्षण से गुजरना पड़ेग, और वे अगर कोरोनावायरस के लिए नकारात्मक रहते हैं, तब उन्हें दुबई जाने की अनुमति दी जाएगी।

आपको बता दें टीम फ्रेंचाइजी ने तमिलनाडु के आठ नेट गेंदबाजों को चयन किया है, जो टीम के साथ संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा में उपस्थित होंगे।'



यह भी पढ़ें...

IPL 2020 का पूरा Schedule, जाने कैसे होगी मैच की शुरुआत 

IPL 2020

आईपीएल का 13वां खेल 29 मार्च 2020 यही सूची अनुसार खेला जाना था, CSK Vs MI के बीच पहला मैच खेला जाना है।  लेकिन कोविड-19 खतरे के कारण आईपीएल 13वां खेल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था। जो कि अब आईपीएल वापसी कर चुका है, और खेल का पूरा सूची भी तैयार हो चुका है।

बीसीसीआई ने जानकारी दी आईपीएल 13वां सीजन का खेल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक के बीच खेला जाएगा। जोकि आईपीएल का खेल 53 दिनों तक चलेगा जिसमें 60 मुकाबला खेला जाना है।

हालांकि आपको बता दें टूर्नामेंट की प्रारूप में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिसमें मैच को भारतीय समय के अनुसार 7:30 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। हालांकि दो मैचों के मुकाबले के दिन पहला मैच 3:30 बजे से खेला जाएगा।