IPL 2020: के लिए आई बड़ी खबर, तो क्या स्टेडियम में जाकर मैच देख सकेंगे आईपीएल फैंस.

  • आईपीएल का सूची भी तैयार हो चुका है, कुछ तारीखें को लेकर विचार विमर्श किए जा रहे हैं। यह सवाल है, क्या 2020 UAE IPL आयोजन में दर्शकों कों स्टेडियम में आमंत्रित किया जाएगा।


UAE

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 

 19 सितंबर से आयोजित मैं दर्शकों की मंजूरी को लेकर, गंभीर प्रयास किया जा रहा है। BCCI से लेकर टीम मालिकों और अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ,दर्शकों को स्टेडियम में लाने को लेकर हर संभव पर कार्य कर रहा है।


आपको बता दें ECB ने कुछ आईपीएल टीम मालिकों को यहां तक कह दिया है कि उनकी ओर से स्टेडियम में 50% दर्शकों की मंजूरी पर कार्य किए जाएंगे।
और इनमें खिलाड़ियों को किसी प्रकार का कोई दिक्कत नहीं आएगी।


हालांकि की आपको बता दें अगर IPL 2020 में दर्शकों की अनुमति मिल जाती है तो, टीम मालिकों तथा BCCI को 250 करोड़ के गेट मनी रुपैया नुकसान से बचा सकता है।
दरअसल गेट मनी में टीम मालिक को के हिस्से में 15 से 20 करोड़ आएंगे।

अगर दर्शकों की अनुमति होती है तो दर्शक ही नहीं खिलाड़ीयों को भी खतरा हो सकता है? 

इस पर क्या कहती है बीसीसीआई।



BCCI के एक अधिकारी ने बताया बोर्ड चाहता है कि IPL में दर्शक मौजूद रहे,लेकिन ऐसा किसी खतरे को मोर ले कर नहीं किया जाएगा। इस पर बातचीत जारी है।

हालांकि आपको बता दें उन्होंने कहा अगर हालात सामान्य हो तो हर हाल में संभावनाएं तलाशी जाएंगी, लेकिन इस पर अभी लंबी बातचीत होना बाकी है, क्योंकि इसका फैसला UAE सरकार को करना है।

आपको यह भी बता दें सितंबर के महीने से UAE में खेल गतिविधियां शुरू होने वाली है, जिसमें दर्शक शामिल होंगे।
हालांकि इस को ध्यान में रखते हुए UAE बोर्ड दर्शकों को आमंत्रित करने को लेकर उत्साहित हैं।

दरअसल यूएई में करीब 60 हजार कोरोना वायरस सामने आए हैं, और इनमें से 51 हजार ठीक हो चुके हैं। 


  • IPL के चेयरमैन पहले ही यह कह चुके हैं, IPL 2020 में दर्शक आएंगे या नहीं इसका फैसला UAE को करना है।
IPL Chair man Brijesh Patel


आईपीएल तारीखों का ऐलान करने के बाद आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा था हम  (SOP) बनाए हैं।

हालांकि दर्शकों को अनुमति देना है या नहीं, य UAE सरकार पर निर्भर करेगा, हमने यह फैसला उन पर छोड़ दिया है पर फिर भी सामाजिक दूरी का पालन करना होगा।

हम अधिकारिक रूप से UAE को लिखेंगे वहां तीन मैदान उपलब्ध है जो दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, शेख जायद स्टेडियम अबू धाबी और सर जाह क्रिकेट स्टेडियम है।

आपको बता दें पता चला है बीसीसीआई टीमों के अभ्यास के लिए, ICC के मैदान किराए पर लेगी।
जिसमें दो पूरे बड़े आकार के क्रिकेट मैदान हैं साथ ही जिसमें चिकित्सा केंद्र और अन्य सुविधा उपलब्ध हैं।




की ओर से भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी का प्रैक्टिस कैंप का तारीख की पुष्टि नहीं की गई है।
लेकिन मीडिया में यह बात सामने आई है, भारतीय टीम 8 अगस्त से 14 सितंबर तक गुजरात के अहमदाबाद में स्थित विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम मोटेरा मैं अपना प्रेक्टिस कैंप का आयोजन करने जा रहा है।

यह प्रेक्टिस कैंप पूरी तरह से पर्यावरण, बायो सुरक्षा में रहेगा।
हालांकि यहां भी बताया जा रहा है गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन GCA ने भी इसका तैयारी प्रारंभ कर चुकी है।