BCCI ने IPL UAE के लिए अपनी अनुसूचित तैयार कर चुका है। और सारे टीम मालिकों को यह सूची भेज दिया गया है,
IPL 2020
BCCI ने यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में हो रहे IPL 2020 को लेकर अपनी योजनाएं साझा की है।
आपको बता दें इस साल कोरोना महामारी के कारण IPL भारत में नहीं बल्कि यूनाइटेड अरब अमीरात में होने जा रहा है।
हालांकि रविवार , सोमवार को IPL के स्टेकहोल्डर मालिकों प्रसार को मुख्य प्रायोजक साथ बैठक होगी,
इस बैठक का मुख्य मुख्य उद्देश IPL के अंतिम योजना पर सहमति बनाना है।
दरअसल आईपीएल का यह टूर्नामेंट 51 दिनों का खेला जाएगा और इसमें 60 मैच होंगे।
IPL के सभी 60 मैच 51 दिनों में ही खेले जाएंगे,
यह संभावना है कि आईपीएल का आयोजन दर्शकों के बिना किया जाएगा।
खबर के मुताबिक खेल मंत्रालय ने यूनाइटेड अरब अमीरात के लिए आईपीएल को हरी झंडी दिखा दी गई है।
हालांकि अब BCCI को विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय से अनुमति मिलने का इंतजार है।
आपको बता दें आने वाले दिनों में आईपीएल को लेकर बड़ी बात सामने आ सकती है,
वैसे भी आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक 2 अगस्त को होनी है।
जिसमें कई बड़े खबर सामने आ सकते हैं।
बीसीसीआई की ओर से यह कहा गया है, टीमों का अपना जो यात्रा है UAE की ओर वह खुद ही व्यवस्था करना होगा टीम के मालिकों द्वारा। कैसे खिलाड़ी जाएंगे कितने खिलाड़ी जाएंगे यह फ्रेंचाइजी को खुद व्यवस्था करना होगा।
सभी फ्रेंचाइजी को यात्रा को लेकर खुद ही व्यवस्था करना होगा, BCCI UAE के होटल छुटकी रेट की बात करेगी और फ्रेंचाइजी को इसकी जानकारी देगी।
फ्रेंचाइजी पर यह निर्भर रहेगा कि वह बीसीसीआई की और से दिए गए विकल्पों को चुने या अपना व्यवस्था खुद करें।
इसके अलावा फ्रेंचाइजी को अपने खिलाड़ियों को UAE ले जाने तथा वहां से लाने का प्रबंध खुद करना होगा।
इसके साथ ही सभी फ्रेंचाइजी को अपने मेडिकल टीम का प्रबंध खुद करना होगा और BCCI केवल केंद्रीय मेडिकल टीम की प्रबंध करेगी।
टीम को UAE पहुंचने के बाद जांच कराने का प्रबंध खुद ही करनी होगी।
इस दौरान फ्रेंचाइजी BCCI की मेडिकल टीमों के साथ संपर्क में रहेंगे।
पता चला है कि फ्रेंचाइजी आईपीएल 2020 UAE के लिए कुछ अतिरिक्त खिलाड़ी ले जाएगा जिसक व्यवस्था आईपीएल फ्रेंचाइजी को खुद करना होगा।
IPL अध्यक्ष बृजेश पटेल |
IPL संचालन परिषद के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा जव हम मालिकों के साथ यह साझा करेंगे, तो कई सवाल पूछे जाएंगे। और हमें पूरी तरह से तैयारी रहने की जरूरत है।
हालाकी खिलाड़ियों और टीम स्टाफ को लेकर एक सख्त नियम बनाया जाएगा।
प्रत्येक खिलाड़ी अपना सख्त नियम पालन करेगी जिससे सीमित लोगों से ही वह बातें कर सकें।
जिससे बीसीसीआई से स्वीकृत रहेगी।
एक सख्त नियम का पालन रहेगा, मीडिया के स्टाफ आदि के लिए बनाया जाएगा, किसी को भी अन्य व्यक्ति से बात करने की इजाजत नहीं रहेगी।
अभी तक की यही नवीनतम जानकारी थी। जो आपसे साझा की गई है।
यह भी पढ़ें...
0 टिप्पणियाँ
please do not enter any spam link or abuse in the comment box