विश्व के सबसे बड़े मैदान, अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम पर लगेगा भारतीय टीम का प्रेक्टिस कैंप, जिसमें नहीं होंगे भारत के दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी।

       विश्व के सबसे बड़े मैदान, अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम


BCCI का नजर मोटेरा स्टेडियम पर, जिसमें दुनिया का सबसे बड़ा मैदान पर लगेगा भारतीय टीम का प्रैक्टिस कैंप। दरअसल इसी के साथ भारत क्रिकेट प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर आ गई।

 4 महीने की इंतजार के बाद खिलाड़ी फिर मैदान पर उतर रहे हैं।
एशिया कप 2020 और फिर T20 वर्ल्ड कप स्थगित होने के बाद, IPL का 13वां सीजन 2020 का रास्ता साफ हो चुका है।

IPL को देखते हुए BCCI ने अहमदाबाद स्थित, दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम मोटेरा स्टेडियम पर ट्रेनिंग कैंप लगाने जा रही हैं।

इससे पहले भारतीय टीम का ट्रेनिंग कैंप बेंगलुरु तथा धर्मशाला पर लगाए जाने पर चर्चा हो रहा है थे।
हालांकि हाल ही में बीसीसीआई के अधिकारी बैठक द्वारा काफी सोच-विचार के बाद, मोटेरा में यहां प्रेक्टिस कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

दरअसल BCCI के इस  ट्रेनिंग कैंप में वह खिलाड़ी शामिल होंगे जो क्रिकेट बोर्ड के कांट्रेक्ट में शामिल है, हालांकि आपको बता दें भारतीय के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत कहीं और दिग्गज खिलाड़ी इस प्रैक्टिस कैंप में शामिल नहीं हो पाएंगे। कि मौजूदा कांट्रेक्ट में वह शामिल नहीं है।

BCCI के यहां ट्रेनिंग कैंप अगस्त के शुरूआत या अगस्त के बीच में प्रारंभ हो सकता है, हालांकि इसके तारीख को को लेकर बीसीसीआई की और से कोई तारीख पुष्टि नहीं की गई हैं।

वहीं अगर देखा जाए तो, 4 महीने से भी ज्यादा समय तक कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट पर रोक लगी हुई थी, लेकिन बीते 8 जुलाई को वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच साउथेंप्टन England मैं खेले गए Test match के साथ ही क्रिकेट की वापसी हो गई, 
इसी के साथ दुनिया के कई क्रिकेट बोर्ड खेल में वापसी करना चाहते हैं।

 अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम क्यों है खास?


Image Source from | Twitter


सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम मैं यह है खास,
इस स्टेडियम में एक समय में 1,10,000 दर्शक स्टेडियम में उपस्थित हो सकते हैं।

इस स्टेडियम में चार ड्रेसिंग रूम है, और यहां दर्जनों कमरों वाला क्लब हाउस है।
हालांकि स्टेडियम को चुनने से पहले BCCI के अध्यक्ष कौंसिल द्वारा मीटिंग हुई थी, जिसमें ट्रेनिंग कैंपों के लिए कहीं प्रसिद्ध स्थलों को विकल्प किया गया था, जिनमें बेंगलुरु तथा धर्मशाला के स्टेडियम शामिल थे।

लेकिन अंत में मोटेरा स्टेडियम में सहमति बन पाई।
जो मॉडल सुविधा के साथ-साथ आलीशान से भरपूर है,
हालांकि इस स्टेडियम में कब से ट्रेनिंग कैंप शुरू होगा इसमें जल्द निर्णय लिया जाएगा‌ । 

इसी के साथ BCCI के एक अधिकारी ने कहा हम बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में नहीं जा सकते।
क्योंकि वहां पर करोना के मामले पर बढ़ोतरी देखी गई है।
इसी के साथ अहमदाबाद सुविधाओं के साथ-साथ एक महत्वपूर्ण जगह है जहां हम बायो सिक्योर वातावरण में ट्रेनिंग कैंप लगा सकते हैं।
हालांकि IPL से पहले खिलाड़ियों को ट्रेनिंग की जरूरत है.



यह भी पढ़ें...

IPL का होना तय ही है, संभव है इसका पहला मैच सितंबर के महीने में खेला जाएगा, और अक्टूबर के बाद नंबर तक इसका फाइनल हो जाएगा।


आपको बता दें BCCI की ओर से भारत सरकार से अनुमति लेने की कोशिश की जा रही है।
लेकिन इसी बीच IPL के नए संस्करण को लेकर कुछ बातें सामने आ रही है।