Rahul Dravid |
Team India के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे तोड़ना मुमकिन ही नहीं नामुमकिन है।
दरअसल राहुल द्रविड़ दुनिया के ऐसे बल्लेबाजों में से एक है, जो टेस्ट क्रिकेट में 30,000 से भी ज्यादा गेंदो का सामना कर खेला है।
दिग्गज खिलाड़ी ने अपने टेस्ट कैरियर में कुल मिलाकर 31,200 गेंदें खेली है।
हालांकि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में राहुल द्रविड़ के अलावा ऐसा कोई बल्लेबाज अब तक इस श्रंखला मैं अपना नाम नहीं दर्ज किया है, जो 30,000 तक की भी गेंद खेली है।
लेकिन खास बात यह है, टेस्ट क्रिकेट में जहां गेंद खेलने के मामले में राहुल द्रविड़ के बाद दूसरे स्थान पर भारतीय टीम के बल्लेबाज ही हैं।
दरअसल ज्यादा गेम खेलने के मामले में, राहुल द्रविड़ के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम है।
इसी के साथ भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने टेस्ट क्रिकेट के कैरियर में 29437 गेंदों का सामना किया है।
आपको बता दें राहुल द्रविड़ ने 30 जून 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में टेस्ट मैच पर डेब्यू किया था, 164 मैचों की 286 पारियों में 52 दशमलव 31 की शानदार औसत से 13258 रन बनाए।
Debuted in 1996.
— ᑭᖇᗩᗷᕼᗩT Kᑌᗰᗩᖇ 🇮🇳 (@iPrabhatKumar1) January 11, 2020
Most Ball Faced in test cricket! - 31258 Balls
Coach of 2018 U-19 WC winning team.
Injected in ICC Hall of Fame in 2018.
Head of NCA in 2019.
Playing key role in nurturing youngsters.
Rahul Dravid - The Wall#HappyBirthdayRahulDravid #HappyBirthdayDravid #TheWall pic.twitter.com/0Auo2QMCPT
हालांकि आपको बता दें टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़ ने 36 शतक और 638 शतक जड़े हैं, टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वाधिक रन 270 अंक का है।
उन्होंने अपने कैरियर का आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के स्टेडियम एडिलेड में खेला था।
टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के चौथे तथा भारत के दूसरे बल्लेबाज है।
दलबीर अपने ऐतिहासिक टेस्ट कैरियर में भारत को कई बड़े मैचों में जीत दिलाई है।
भारत क्रिकेट में उनका योगदान अद्भुत है।
टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के चौथे तथा भारत के दूसरे बल्लेबाज है |
- टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वालों की श्रंखला में राहुल द्रविड़ के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर दूसरा स्थान पर बने हैं।
हालांकि आपको बता दें सचिन तेंदुलकर नवंबर 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था।
मास्टर ब्लास्टर अपने 24 साल के क्रिकेट कैरियर में 200 टेस्ट मैचों की 329 पारियों में 53.7 साथ मैं 15921 रन बनाए हैं। जो कि उन्होंने 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाए हैं।
हालांकि सचिन तेंदुलकर का सर्वाधिक स्कोर टेस्ट क्रिकेट मैच 238 रनों के साथ नवाद थे ,
राहुल द्रविड़ के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम है, जिसमें वहां 29437 गेंदों का सामना किया है।
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन, तथा सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज है।
दरअसल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया में 100 शतक पूरा करने वाले मास्टर ब्लास्टर दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं।
Asia Cup 2020 और फीर ICC T-20 विश्व कप स्थगित होने के बाद आईपीएल का 13वा सीजन का रास्ता पूरी तरह से साफ हो चुका है।
हालांकि आईपीएल का 13वा सीजन सितंबर- नंबर तक यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा।
आईपीएल में हिस्सा लेने के बाद भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया का दौरा पर जाएगी।
जिसमें टीम को 4 मैचों का टेस्ट सीरीज तथा 3 मैचों का एक दिवसीय सीरीज खेलनी है।
भारतीय टीम के दौरे को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम के कार्यकारी अधिकारी होकले
ने कहा " भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में पहुंचने के बाद ए डिलीट मैं 2 हफ्ते तक क्वॉरेंटाइन में रहना होगा"
इस बयान पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का बयान आया '' वह कहे थे भारतीय टीम को 2 हफ्ते तक क्वॉरेंटाइन में नहीं रखना चाहते।
ऑस्ट्रेलिया में इस साल T20 विश्वकप आधिकारिक रूप से स्थगित होने के बाद, होकले ने कहा, सभी टीम के सदस्यों को क्वॉरेंटाइन में रहते वक्त सभी सर्वोत्तम सुविधा दी जाएगी।
निक होकले ने ESPNcricinfo से बातचीत करते हुए कहा" दो तक क्वॉरेंटाइन पीरियड बहुत अच्छे से परिभाषित है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया यह सुनिश्चित करने पर काम कर रहा है, क्वॉरेंटाइन के दौरान खिलाड़ी के सर्वोत्तम प्रशिक्षण सुविधा मिले, ताकि वह मैच के लिए अच्छे तरीके से तैयार हो सके।
0 टिप्पणियाँ
please do not enter any spam link or abuse in the comment box