Image Source From| Twitter ICC |
- ICC T20 विश्व कप कोरोना वायरस के कारण स्थगित।
- IPL कराने का रास्ता हुआ साफ , सितंबर - नंबर के माह में हो सकता है आईपीएल।
आईसीसी (ICC) ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले अक्टूबर नवंबर के माह में T20 विश्व कप को कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक की और यह निर्णय लिया गया, जिसस अक्टूबर-नवंबर के दौरान, बीसीसीआई के द्वारा आईपीएल (IPL) का आयोजन कराने का मार्ग प्रशस्त हुआ।
आईसीसी ने एक बयान में कहा" अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पुष्टि की ऑस्ट्रेलिया में चल रहे कोविड-19 महामारी के कारण , टी-20 विश्वकप को स्थापित कर दिया गया है।
T20 विश्वकप 8 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने को निर्धारित किया गया था, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी को सूचित कर दिया था कि , 16 अंतरराष्ट्रीय टीमों की व्यवस्था के साथ इस कार्यक्रम को आयोजित करना असंभव होगा।
ICC MEN’S T20 WORLD CUP 2020 POSTPONED - For more details, please refer here: https://t.co/bqjPHt0pP6
— ICC Media (@ICCMediaComms) July 20, 2020
आपको बता दें इसके अलावा, भारत में 2023 के 50वे ओवर के विश्व कप को योगिता प्रक्रिया के अधिक समय देने के लिए मार्च-अप्रैल से नंबर के माह पर ले जाया गया।
कब होगा आईसीसी T20 विश्व कप ?
आईसीसी T20 World Cup 2021 के अक्टूबर - नवंबर के माह में किया जाएगा, और साथ ही नवंबर 2021 में होगा फाइनल।
इसी के साथ 2022 में आईसीसी T20 World Cup अक्टूबर - नंबर को होगा आयोजित, और 2022 में 13 नंबर मे होगा फाइनल।
आईपीएल कब आने की उम्मीद।
ICC ने टी-20 विश्व कप को स्थगित कर दिया , इसके बाद IPL का रास्ता साफ हो चुका है।
आईपीएल का 13वां सीजन बीसीसीआई (BCCI) 26 सितंबर से 8 नवंबर के बीच आयोजन कराने के विषय में सोच रहा है।
हालांकि बीसीसीआई आईपीएल का 13वा सीजन (UAE) यूनाइटेड अरब अमीरात में इसका आयोजन संभव हो सकता है।
हालांकि आपको बता दें आईपीएल का 13वा सीजन की मेजबानी के लिए श्रीलंका तथा यूनाइटेड अरब अमीरात ने पहले ही बीसीसीआई के सामने प्रस्ताव दीया है।
दरअसल 2009 से लेकर अब तक भारत से बाहर दो बार IPL का आयोजन किया जा चुका है,
0 टिप्पणियाँ
please do not enter any spam link or abuse in the comment box