भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने IPL के 13 वा संस्करण की व्यवस्था पर 2020 की रणनीति बनानी शुरू कर दी है।
संभव है इसका पहला मैच सितंबर के में खेला जाएगा।
IPL का होना तय ही है, संभव है इसका पहला मैच सितंबर के महीने में खेला जाएगा, और अक्टूबर के बाद नंबर तक इसका फाइनल हो जाएगा।
आपको बता दें BCCI की ओर से भारत सरकार से अनुमति लेने की कोशिश की जा रही है।
लेकिन इसी बीच IPL के नए संस्करण को लेकर कुछ बातें सामने आ रही है।
दरअसल पहले जताई जा रही थी कि IPL का पहला मैच 26 सितंबर से खेला जा सकता है,
लेकिन अब नया तारीख सामने आ रही है, इसके साथ ही मैच कितने बजे शुरू होंगे यह भी प्रश्न उठ रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट पर सामने आ रहा है कि IPL का 13वा सीजन 19 सितंबर से शुरू होकर 8 नवंबर तक खेला जा सकता है, हालांकि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल या बीसीसीआई की ओर से इस अनुसूची को लेकर अब तक कुछ नहीं कहा गया है।
पिछले बार जब आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने मीडिया से बात की थी , अब उनके द्वारा इतना ही कहा गया था कि आईपीएल का 13 संस्करण यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में होगा।
लेकिन वह इसे अनुसूची पर बात करते हुए उन्होंने कहा था इसमें अभी वक्त लग सकता है,
हालांकि यह तय है अंदर ही अंदर इस अनुसूची पर कार्य जारी है, जिसका एलान जल्द किया जा सकता है।
#IPL2020 #IPL13 #BCCI@IPL set to start on September 19, final on November 8, teams to leave base by August 20: @BCCI sources
— TOI Sports (@toisports) July 23, 2020
Read: https://t.co/BiRYIE5dYX pic.twitter.com/T1fnDwANlx
- स्टार स्पोर्ट और बीसीसीआई के बीच कुछ खबर पर बात नहीं बन रही है, क्या था वह मामला?
IPL के प्रकाशित स्टार स्पोर्ट्स आईपीएल के तारीख को से ज्यादा खुश नहीं थे, क्योंकि इस तारीख में दिवाली का हफ्ता शामिल नहीं किया गया था।
हालांकि इस बार दीपावली 14 नवंबर को है, और तब पूरे मामले पर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहां" उनकी ओर से इस मामले में स्टाफ इंडिया के सामने बात रखी जाएगी। कहां था पिछले कुछ सालों में दिवाली का प्रारूप बदल गया है, और ब्रॉडकास्ट रिसर्च काउंसिल की रेटिंग इन हफ्तो मैं कुछ ज्यादा खास नहीं रहती। यही कारण से भारतीय टीम को दीपावली का ब्रेक दिया जाता है। ताकि खिलाड़ी अपने परिवारों के साथ समय बिता सकें,
BCCI के अधिकारी ने कहा था स्टार इंडिया के साथ बैठकर इन मुद्दों पर अभी भी बात कर सकते हैं। हमने उनसे बार्क रेटिंग के बारे में बात की है, क्योंकि वह सिर्फ IPL ही नहीं और दूसरे खेल भी प्रकाशित करती है।
मैच कितने बजे शुरू होंगे, और उस दिन जब दो मैच होंगे तथा दो मैच नहीं होंगे , इस बारे में भी जानकारी सामने आया है।
आईपीएल 2020 का मैच भारतीय समय अनुसार 7:30 बजे शुरू होंगे, इससे पहले जब भारत में मैच होते थे तो वह रात के 8:00 बजे से शुरू होते थे। लेकिन अब UAE में मैच 7:30 बजे से ही शुरू होंगे। साथ जल्दी खत्म भी हो जाएंगे।
से पहले IPL का मैच मार्च-अप्रैल तथा मई में होती थी। और उस समय गर्मी ज्यादा होती है, लेकिन वही सितंबर अक्टूबर तथा नवंबर के माह में मौसम नरम होने लगता है।
इसीलिए शायद समय में बदलाव किया गया है।
हालांकि यूनाइटेड अरब अमीरात का समय भारत से लगभग डेढ़ घंटा पहले होता है।
2014 में तब मैच 4:00 बजे शुरू हुए थे, और UAE में मैच 2:30 बजे ही शुरू हो गए थे।
वहीं अगर बात करें तो शाम के समय पिछले बार 6:30 बजे शुरू हुए थे। जो भारत में 8:00 बजे से शुरू हुए थे।
यह भी पढ़ें..
0 टिप्पणियाँ
please do not enter any spam link or abuse in the comment box