England Vs West Indies में West Indies ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
Image Source From| Twitter |
मैनचेस्टर, England
मौजूदा खिलाड़ी
England :1.रोरी बर्न्स, 2.डोम सिबली, 3.जो रूट (कप्तान),4.बेन स्टोक्स,5.ओली पोप,
6.जोस बटलर (विकेटकीपर),7.क्रिस वोक्स,8.डॉम बेस,9.जोफ्रा आर्चर,10.स्टुअर्ट ब्रॉड,11.जेम्स एंडरसन
West Indies :1.क्रेग ब्रेथवेट, 2.जॉन कैंपबेल, 3.शाई होप, 4.एस. ब्रूक्स, 5.रोस्टन चेस
6.जर्मेन ब्लैकवुड, 7.शेन डाउरिच (विकेटकीपर), 8.जेसन होल्डर (कप्तान), 9.रहकीम कॉर्नवाल,
10.केमार रोच, 11.शैनॉन गैब्रियल.
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का तीसरा तथा निर्णायक मैच,पहले दिन की पारी में 258 रन 4 विकेट के नुकसान पर बना है इंग्लैंड।
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डोंम सिबव्बले और कप्तान जो रूट विकेट गवा कर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा और अंतिम मैच का पहला पाली पहले दिन शुक्रवार को लंच तक दो विकेट पर 66 रन बनाए थे।
इसी के साथ जोश बलटर (56) और ओली पॉप (91) पर फ्रीज में है, दोनों ने अब तक 136 रन की पारी खेली है।
इंग्लैंड के 22 वर्षीय बल्लेबाज पॉप अपने शतक लगाने को बस 9 रन के पीछे हैं।
Fifty for Pope 🎉
— ICC (@ICC) July 24, 2020
A beautiful cover drive for four to bring up his fourth Test half-century 👏 #ENGvWI pic.twitter.com/vJ4GGwV0Dy
वेस्टइंडीज टीम की अच्छी शुरुआत रही, क्योंकि इंग्लैंड ने अपनी पारी में 4 तेज गेंदबाज और
एक स्पिनर रखा है। जिससे कि इंग्लैंड के पास एक बल्लेबाज की कमी है।
जिसमें इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी, बेन स्टोक्स को चौथे नंबर पर क्रीज में उतरना पड़ा।
लेकिन लंच के बाद स्टोक्स ने 20 रन बनाए फिर केमार रोच ने उन्हें आउट कर दिया,
An absolute peach from Roach and Stokes is gone! 💥 #ENGvWI pic.twitter.com/zRSLdPPEzq
— ICC (@ICC) July 24, 2020
इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज ने तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय किया।
इस टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों की 1-1 (Score) इसको है।
वेस्टइंडीज अगर विजन ट्रॉफी अपने पास रखती है, तो यहां मैच उसे ड्रॉ करवाना होगा,
अगर वेस्टइंडीज सीरीज में जीत जाती है तो 1988 के बाद इंग्लैंड के मैदान पर यह दूसरी बार होगा जो कैरेबियन टीम मैच जीतेगी।
यह भी पढ़ें...
0 टिप्पणियाँ
please do not enter any spam link or abuse in the comment box