भारतीय टीम इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के कार्यकारी निक होकले ने कहां, ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम को 2 हफ्ते तक क्वॉरेंटाइन में रहना होगा।
Australia Cricket ,Nick Hockley |
Asia Cup 2020 और फीर ICC T-20 विश्व कप स्थगित होने के बाद आईपीएल का 13वा सीजन का रास्ता पूरी तरह से साफ हो चुका है।
हालांकि आईपीएल का 13वा सीजन सितंबर- नंबर तक यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा।
आईपीएल में हिस्सा लेने के बाद भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया का दौरा पर जाएगी।
जिसमें टीम को 4 मैचों का टेस्ट सीरीज तथा 3 मैचों का एक दिवसीय सीरीज खेलनी है।
भारतीय टीम के दौरे को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम के कार्यकारी अधिकारी होकले
ने कहा " भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में पहुंचने के बाद ए डिलीट मैं 2 हफ्ते तक क्वॉरेंटाइन में रहना होगा"
इस बयान पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का बयान आया '' वह कहे थे भारतीय टीम को 2 हफ्ते तक क्वॉरेंटाइन में नहीं रखना चाहते।
ऑस्ट्रेलिया में इस साल T20 विश्वकप आधिकारिक रूप से स्थगित होने के बाद, होकले ने कहा, सभी टीम के सदस्यों को क्वॉरेंटाइन में रहते वक्त सभी सर्वोत्तम सुविधा दी जाएगी।
निक होकले ने ESPNcricinfo से बातचीत करते हुए कहा" दो तक क्वॉरेंटाइन पीरियड बहुत अच्छे से परिभाषित है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया यह सुनिश्चित करने पर काम कर रहा है, क्वॉरेंटाइन के दौरान खिलाड़ी के सर्वोत्तम प्रशिक्षण सुविधा मिले, ताकि वह मैच के लिए अच्छे तरीके से तैयार हो सके।
Two-Week Quarantine In Australia For Indian Cricketers Said Cricket Australia acting chief #NickHockley, according to PTI report#Coronavirus #CoronaUpdate #COVID19https://t.co/dQ5ah546Jz
— Mid Day (@mid_day) July 22, 2020
हालांकि निक होकले ने कहा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया स्पष्ट रूप से स्वास्थ्य कर्मचारी तथा मार्गदर्शक से सलाह ले रहा है।
खिलाड़ियों को होटल या मैदान की सुविधा, या मैदान के नजदीक स्थित होटल पर रुकने पर यहां सुनिश्चित किया जाएगा, संक्रमण का खतरा कम से कम रहे।
उन्होंने कहा एक जैव सुरक्षा वातावरण बनाना भी हमारा प्रथमिकता है।
दरअसल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ कर दिया है कि, सीरीज शुरू होने से पहले केवल भारतीय खिलाड़ियों को ही नहीं, बल्कि IPL में हिस्सा लेने वाले ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों को भी क्वॉरेंटाइन नियमों का पालन करना होगा।
होकले ने कहा " एडिलीट मैं एक होटल है, जहां ओल्ड ट्रैफर्ड या एजेंस बाउन की तरह ही सुविधा प्रदान करता है। जो स्टेडियम के साथ जुड़ा हुआ है"।
हालांकि विश्व में 4 महीने तक क्रिकेट पर लगी रोक, दरअसल 8 जुलाई को खत्म हो गई। और West Indies तथा England आमने-सामने थे एकदिवसीय सीरीज के दौरान।
दुनिया भर में कोरोनावायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए , अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी करने वाले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के लिए टीम को बायो सिक्योर वातावरण में रखा गया है।
हालांकि इस बारे में बात करते हुए निक होकले ने कहां" अगर वह ऑस्ट्रेलिया में आने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए बायो सिक्योर वातावरण बनान में असमर्थ है , तो इसे उसकी साख तथा विश्वसनीयता को काफी नुकसान होगा।
उन्होंने यह भी कहा एडिलीट ओवल ऑस्ट्रेलिया में एक ऐसा होटल है, जहां ओल्ड ट्रैफर्ड या एजेंस बाउन की तरह ही सुविधा प्रदान करता है। दरअसल यहां होटल स्टेडियम के साथ ही जुड़ा हुआ है यह होटल सबसे अच्छा विकल्प है।
निक होकले ने कहां भारतीय उप-महाद्वीप मैं कोविड-19 का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, जिससे यात्रा पर प्रतिबंध जारी है। ऐसे में यहां आने वाले टीम को ऑस्ट्रेलिया सरकार तथा ICC के सभी नियमों का पालन करना होगा।
उन्होंने यहां भी कहां BCCI ने किसी से कुछ छुपाया नहीं है, की IPL पर उनका क्या मान्य है।
और कहे, भारतीय टीम इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 टेस्ट मैच खेलेगी।
जिसमें सीरीज का पहला मैच 3 दिसंबर से 7 दिसंबर तक गांवा में खेला जाएगा, तथा दूसरे टेस्ट मैच 11 दिसंबर से 15 दिसंबर तक एडिलेड में, तथा तीसरा मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक मेलबर्न में उसी के साथ चौथा टेस्ट मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी तक सिद्धि में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें..
0 टिप्पणियाँ
please do not enter any spam link or abuse in the comment box