IPL का रास्ता साफ हो चुका है, साथ अभी पुष्टि हो चुकी है कि इसका आयोजन यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में किया जाएगा। क्या से पहले हो सकता है दक्षिण अफ्रीका का दौरा।


Image From | Twitter

IPL से पहले भारत के टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज खेल सकता है।

भारतीय क्रिकेट टीम इस साल अब तक न्यूजीलैंड मैं अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था, 
हालांकि इसके बाद से टीम के द्वारा कोई भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला गया।

दरअसल जब आईपीएल प्रारंभ होना था, तब दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट टीम भारतीय दौरे पर आई थी।
और आपको बता दें उस दौरे में तीन एकदिवसीय मैच खेलने थे, संख्या के मुताबिक 12 मार्च को पहला मुकाबला हिमाचल प्रदेश स्टेडियम धर्मशाला  में होना था, लेकिन वहां  बारिश के कारण मैच रद्द कर दिया गया था।

उसके बाद जब दूसरे मैच का बारी आई, लेकिन तब तक कोरोना का कहर ज्यादा बनने के कारण सब कुछ तालाबंदी (Lockdown) कर दिया गया। 
हालांकि इसके बाद से सभी खिलाड़ी घर पर ही है, 
लेकिन अब फिर से क्रिकेट नजर आती दिखाई दे रही है।

क्या भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ T20 सीरीज खेलने जा रहा है? 

अगर देखा जाए तो अभी तक भारतीय टीम का श्रीलंका तथा जिंबाब्वे का दौरा रद्द हो चुका है। 
पर तय कार्यक्रम के मुताबिक अगले महीने अगस्त भारतीय टीम को 3 T20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका  का दौरा होना था।

हालांकि अभी तक BCCI के द्वारा इस T20 सीरीज को लेकर कुछ कहा नहीं गया है। 
हां लेकिन पता चला है, दक्षिण अफ्रीका  ने BCCI के सामने 3 T20 सीरीज का प्रस्ताव पेश किया है।
मीडिया की रिपोर्ट में  कहां गया, यह सीरीज नहीं हुई तो दक्षिण अफ्रीका को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है, 



एक रिपोर्ट के मुताबिक BCCI के अधिकारी का कहना है " इस T20 सीरीज को लेकर कुछ अभी कहना जल्दबाजी हो सकता है"
दरअसल BCCI को अभी IPL का 13वा सीजन का तैयारी करना है, जिसके लिए बीसीसीआई ने भारत सरकार से अनुमति मांगा है।
अगर वह अनुमति मिल जाता है तो आईपीएल का अनुसूची तैयार होने के बाद T20 सीरीज को लेकर कुछ कहा जा सकता है।

हालांकि बात यहां है दक्षिण अफ्रीका चाहता है T20 सीरीज यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया जाए, जहां IPL का होना तय है।

IPL को अभी 2 महीने का वक्त बचा है



हालांकि आईपीएल की प्रतियोगिता को बस 2 महीने ही बचे हैं,ऐसे में अगर भारतीय टीम मैदान पर उतरी तो यह आश्चर्यजनक रहेगा।

हालांकि फ्रेंचाइजी भी अपनी खिलाड़ी को इस T20 सीरीज में खेलते देखना नहीं चाह सकती‌।
दरअसल भारतीय टीम के खिलाड़ी मैच के अभ्यास से दूर है, और वहां जरूर IPL में पहले मैच को खेलना चाहेंगे।

दरअसल अभी तक यहां सुना गया था, भारतीय टीम को कोरोनावायरस महामारी के बाद, अंतरराष्ट्रीय खेल ऑस्ट्रेलिया के साथ दिसंबर में खेली जाएगी। लेकिन अब ताजा हाल का सूची सामने आ रहा है।